अलवर सरस डेयरी में अब दूध के कैन में निकला पानी, शिकायत पर पकड़ा

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

अलवर। सरस डेयरी में गड़बड़ी थमने का नाम ही नहीं ले रही। अभी 26 जून को कांटे में चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल से गड़बड़ी की जांच पूरी भी नहीं हुई है कि दूध के कैनों के बीच एक कैन में 42 लीटर पानी भरकर धोखाधड़ी की कोशिश का नया मामला सामने आया है।

सूत्रों की मानें तो अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं एमडी पेनल्टी लगाने की बात कह रहे हैं। 29 अगस्त को कोड नंबर 2531 टपूकड़ा प्रथम से पांच कैन लेकर एक गाड़ी सरस डेयरी पहुंची। चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने डेयरी एमडी से इसकी जांच कराई तो उसमें से एक कैन में पानी निकला। इसे जब्त कर लिया। चेयरमैन गुर्जर ने बताया कि टपूकड़ा पूकड़ा प्रथम डेयरी से आने वाली गाड़ी में मिलावट की सूचना मिली थी। इसी की सूचना एमडी को देकर जांच कराई गई। गौरतलब है कि सरस डेयरी में कांटे में चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल से गड़बड़ी मामले का खुलासा होने के बाद 9 जुलाई को दुग्ध उत्पादकों ने सरस डेयरी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया था। खुद डेयरी एमडी ने ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तत्कालीन एसपी आनंद शर्मा ने मामले में एसआईटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा था। एसआईटी में अरावली विहार थानाधिकारी, एसआई व डेयरी के अधिकारी शामिल किए गए। लेकिन आज तक उसका भी कोई निर्णय नहीं हुआ।

Leave a Comment