नौगाँव। नौगाँव वैश्य महासम्मेलन लगातार लोगो की मदद करने आ रही आगे वैश्य महासम्मेलन नौगाँव इकाई द्वारा लगातार ही लोगो की मदद की जा रही है कील कोरोना अभियान को मजबूत बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगभग 1 लाख तक की दवाई एवं फ्लोमिटर भेंट किये गए जिससे जो व्यक्ति दवाई लेने में असमर्थ है उसको दवाई मिल सके और जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है उन लोगो तक राशन किट पहुँचाई जा रही है एवं लंच पैकेज दिए जा रहे अध्यक्ष राहुल साहू द्वारा बताया कि हम और हमारी टीम लगातार लोगो की मदद के लिए तत्पर खड़ी रहेगी और लगातार लोगो की मदद करती रहेगी जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है हम उन तक राशन पहुँचाते है अध्यक्ष राहुल साहू ने कहा कि ये समय लोगो की मदद करने का है ऐसे समय मे हम सबको लोगो की मदद में लिए आगे आना होगा और हम निरंतर लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे महिला अध्यक्ष तृप्ती कठैल ,महामंत्री अतुल गुप्ता,राजेश साहू ,दीप साहू, शंकर साहू मौजूद रहे।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरों चीफ छतरपुर