उरई (जालौन) नगर के इमामों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
नरसिंहानन्द सरस्वती के द्वारा दिये बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश
उरई,जालौन।नगर के दर्जनों इमामों ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन भेंट करते हुए हाजी जमील अहमद कादरी सदर इमाम, हाफिज शाहिद रजा इमाम मस्जिद सराय, हाफिज शकील रहमानी शहर काजी उरई, हाफिज मुहम्मद आमिर इमाम मस्जिद कुरेशयान, कारी मुहम्मद हसन खान इमाम बडी मस्जिद, हाफिज अजीज रजा इमाम मस्जिद पुलिस लाइन बघौरा, कारी गुलाम हुसैन इमाम मस्जिद लहारियापुरवा, कारी शमशुल कमर प्रधानाचार्य दा. उ. ब. मु. उरई ने बताया कि नरसिंहानन्द का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया, जिसमें नरसिंहानन्द सरस्वती ने मुस्लिम समाज के पैगम्बर मुहम्मद (सल्लाहो अलैह वसल्लम) का पुतला दशहरा में जलाने की बात कही है। जो धार्मिक विरोधी भाषण है और इससे दो धर्मों के बीच शत्रुता हो सकती है। मुस्लिम धर्म के लोगों को बड़ा दुख पहुंचा है एवं भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस भाषण द्वारा उपरोक्त नरसिंहानन्द ने हिन्दु-मुस्लिम को लड़वाने का प्रयास किया, इस कारण उपरोक्त धार्मिक विरोधी भाषण के आधार पर नरसिंहानन्द के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम राज्यपाल से की है।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)