उच्च अधिकारियों के संरक्षण मे हो रहा भ्रष्टाचार हितग्राही आवेदन दे दे के परेशान
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
उच्च अधिकारियों के संरक्षण में हो रयो फर्जीवाड़ा
टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडा नजदीक पाली मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हे पर लेकिन 10/20 के खेल मे आम आदमी पिस रहा है अभी हाल मे ग्राम पंचायत द्वारा 2 लाख के बिल टेंकर मरम्मत के नाम पर लगाये गये थे पर टेंकर एक भी नही सुधारा गया जब खबर निकली तो दो के बदले एक टेंकर सुधारा गया और पीएम आवास मे भ्रष्टाचार की हदे पार हुए हैं जिन्होंने जनपद सीईओ को आवेदन दिऐ है भूपत लोधी लक्ष्मन लोधी मातादीन लोधी प्रकाश लोधी भुमानी लोधी और अगर पंचायत के सभी 90 प्रतिशत आवास मे मनरेगा मे घोटाला हुआ है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही जबके पूर्व रोजगार सहायक के दादा माता पिता भाई और परिजानो के नाम मास्टर चले हे फिर भी कार्यवाही नही हो रयी