देवरिया जनपद के एक टीवी चैनल पत्रकार मृत्युंजय प्रसाद पर कुछ रोज पहले न्यूज़ कवरेज से बौखलाए विपक्षियों ने खुखुंदू चौराहे के पास पत्रकार को घेर कर तमंचा की नोक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। पत्रकार किसी तरह ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाकर एसपी को सूचना देते हुए सकुशल अपने घर पहुंचा। जैसे ही पत्रकार हमले की सूचना पत्रकार संघठन को लगी तो सोमवार को दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों का समूह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी देवी शरण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। और एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
वही क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार पर हुए हमले पर घोर निंदा की, और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, गिरफ्तारी न होने पर पत्रकार संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।