विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर बकायदारों से डेढ़ लाख रुपए धनराशि जमा करायी गयी*
ब्यूरो महोबा तीरथ सिंह
चरखारी( महोबा) उपखंड अधिकारी भोलानाथ के नेतृत्व में कस्बा चरखारी में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, घरेलू, वाणिज्य विधुत उपभोक्ता कनेक्शन के विधुत भार चेक किया गया कस्बा के वार्ड नयापुरा तुर्कीयाना कजियाना सदर बाजार में चेकिंग अभियान चलाकर बाकायादारो से एक लाख 80 हजार रुपए की धनराशि जमा कराया गयी तथा 19 कनेक्शन काटे गए तथा बकाया जमा न करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्व द्वारा वसूली कराईं जायेगी। उपखंड अधिकारी भोलेनाथ ने कहा कि समय से बिल जमा कर दंडात्मक कार्रवाई से बचें।
चैकिंग अभियान में विधुत कर्मी टीजी टू मुहम्मद अहमद, संविदा कर्मी सतीश कुमार सेन, अजीज,नीरज, धर्मेंद्र,जिबरान, आदि मौजूद रहें।न अभियान चलाकर बकायदाओं से डेढ़ लाख रुपये धनराशि जमा कराई गई