खबर सहारनपुर के तीतरो से
तीतरो मे लकड़ी चोरों का आतंक-रात के अंधेरे में काट जा रहे हैं पेड़- पीड़ित किसान ने थाने में दर्ज का रिपोर्ट …
सहारनपुर : तीतरों कोतवाली क्षेत्र में अब खेतो मे खडे कीमती पेडो चोरी की घटना बढ़ रही है – देर रात तीतरों के मोहल्ला अफगनान निवासी शोएब खान के खेत मे खड़ा वर्षों पुराना शीशम का पेड़ चोरों द्वारा काट लिया गया-जिसकी शिकायत शोएब खान द्वारा कोतवाली तीतरो में तहरीर देकर की गई है-शोएब का आरोप है कि 15 दिन पहले भी चोर उनके खेत से दर्जनों पॉप्लर के पेड़ काटकर ले गये थे -जिसकी शिकायत भी तीतरों कोतवाली में की गई थी – मगर कोई कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले और बुलंद हो गए – अब बीती रात फिर शीशम का पेड़ काटकर ले गये- किसान का कहना है कि लगातार चोरों का आतंक खेतों में बढ़ रहा है – जिससे किसान का जीना दुभर हो गया है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़