सेंधवा बड़ी बिजासन माता मंदिर में आज उमड़ा भक्तो का सैलाब
सेंधवा से १६ किलो मीटर दूर एमपी महाराष्ट्र की सीमा पर मां राजराजेश्वरी माता का मन्दिर विराजमान हैं जहा भक्त बड़ी दूर दूर गुजरात महाराष्ट्र से मां के दर्शन को आ ते है माता का दरबार भक्तो के लिए आस्था का केंद्र है यहां भक्त बड़ी दूर से पैदल यात्रा कर आते हैं और मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
संजय राठौड़ ब्यूरो चीफ जिला बडवानी