थाना प्रभारी नबीन कुमार सिंह ने गंगवल बाजार में पीएसी बल के साथ किया पैदल गश्त
रिपोर्टर- अनिल कुमार सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
विशेश्वरगंज/ बहराइच
राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री दुर्गा पूजा (नवरात्रि), श्री दुर्गा विसर्जन/ दशहरा, त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी नबीन कुमार सिंह ने पीएसी बल के साथ गंगवल बाजार में पैदल गश्त किया।
साथ में विशेश्वरगंज थाना के सभी कर्मचारी पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।