जिले में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का होगा गठन
रिपोर्टर अनिल कुमार सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच । सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मछुआ समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल फिशरीज़यूपी डाट जीओवी डाट इन की शुरूआत की गई है। समिति हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अथवा सहायक निदेशक मत्स्य, बहराइच के कार्यालय में उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति गठन हेतु दिशा निर्देशित तथा आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट/पोर्टल पर उपलब्ध है।
डॉ. कुमार ने बताया कि महुआरों/मछुआ समुदाय के लिए रोज़गार के नये अवसर पैदा करने के उद्देश्य से गठित होने वाली 27 सदस्यीय समिति में 06 महिला सदस्य तथा 03 सदस्य अनुसूचित जाति के होंगे। समिति के कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जो मछली पालने, पकड़ने एवं विपणन कार्य कर रहे हैं, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। आवेदन करते समय इच्छुक व्यक्ति के पास आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति एवं निवास प्रामण-पत्र होना अनिवार्य होगा। मत्स्य जीवी सहकारी समिति में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को शामिल किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग बहराइच में किसी भी कार्य दिवस में आकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।