जनपद फतेहपुर न्यूज़।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल।
बिजली की कटौती व लो वोल्टेज से परेशान सुंदर नगर वर्मा चौराहा निवासियों ने सांसद व सदर विधायक को दिया ज्ञापन:-
दिन भर में मात्र 4से 5 घंटे मिल रही है बिजली लो वोल्टेज के कारण नही मिल रहा पानी जिम्मेदार नही उठा रहे फोन शहर का केंद्र कहे जाने वाले वर्मा चौराहा, सुंदर कालोनी,कलक्टरगंज मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति हरिहरगंज पावर हाउस से है। विगत 1 माह से इन मोहल्लों की आपूर्ति पूरी तरह धड़ाम है। बामुश्किल 4 से 5 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। अभी कुछ दिन पहले लगभग 3 दिन आपूर्ति ही नही की गई। जनता के आक्रोश व जाम लगाने पर दूसरे फीडरों से जोड़कर आपूर्ति बहाल हुई।लेकिन 2 दिन बाद फिर वही रवैया अपनाया जा रहा रहा है।
आज आक्रोशित मोहल्ले वासियो ने माननीय सांसद निरंजन ज्योति जी व सदरविधायक विक्रम सिंह जी को जाकर इस समस्या के तहत ज्ञापन दिया व मांग की कि 5000 की आबादी वाले इस इलाके में यहां के लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगवाया जाए तथा विद्युत आपूर्ति को सही कराया जाए तथा लारवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रभात त्रिपाठी, आकाश त्रिपाठी,संदीप तोमर,संदीप चौहान,सुरेन्द्र पाल सिंह,रवींद्र द्विवेदी आशुतोष अग्निहोत्री, बब्बू, सुभाष त्रिपाठी, प्रतीक सिंह,बच्चा सैनी समेत अनेक मोहल्लेवासी मौजूद रहे।