ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद सर्व समाज सेवा संस्थान के सौजन्य से 27 मई 2021 को कोटा के विभिन्न

ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद

सर्व समाज सेवा संस्थान

सर्व समाज सेवा संस्थान के सौजन्य से 27 मई 2021 को कोटा के विभिन्न जगहों पर जाकर जैसे नयापुरा कोटडी साजिदहेड़ा संजय नगर उड़िया बस्ती उम्मीदगंज जरूरतमंद 50 परिवारों को आटा तेल शक्कर चाय पत्ती हल्दी मिर्च धनिया चना दाल किनी नमक सुखा राशन वितरण किया गया जिसमें सर्व समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष अकरम खान कोषाध्यक्ष वासितकादरी सेक्रेटरी अब्दुल शकूर की मौजूदगी में राशन वितरण किया गया। 

Leave a Comment