100 साल पुराना है शीतला माता मंदिर
हजारो भाविक रोज करते है माता के दर्शन
तिरोडा -तिरोडा शहर मे मोहनलाल कंपनी के पास शीतला माता मंदिर 100 साल पुराना है यहाँ की मान्यता है की यह मंदिर पूर्णतः जागृत है हर साल नवरात्र मे हजारो माता के भक्त यहाँ दर्शन करने आते है और माता से आशीर्वाद लेते है, यहाँ आने वाले भक्तो का कहना है की यह मंदिर जागृत होणे से मनोकामना पूर्ण होती है, इस मंदिर मे हजारो की संख्या मे घट की स्थापना भक्तो द्वारा की जाती, भक्तो का अतूट विश्वास है की शीतला माता उनकी मनोकामना पूर्ण करेगी. इस मंदिर की देख रेख शीतला माता मंदिर कमिटी करती है.ऐसा कमिटी अध्यक्ष मुन्ना चौबे, तथा सचिव रामू पुडके ने हमारे संवाददाता प्रवीण शेंडे को बताया है.
प्रवीण शेंडे
संवाददाता गोंदिया