व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण

शहडोल विपिन कुशवाहा

 

कलेक्टर डा. केदार सिंह के निर्देशन में आज खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा आज अपना होटल गोहपारू, श्री राम मिष्टान्न भंडार खनौधी, बैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनगर ,वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपना होटल गोहपारू से रसगुल्ला, कलाकंद एवं खोवा के सैंपल लिए गए तथा 1 घरेलू प्रवर्ग गैस सिलिंडर का व्यवसायिक दुरूपयोग करने का पर प्रकरण तैयार किया गया।

इसी प्रकार श्री राम मिष्ठान भंडार खनौधी से मिष्ठान, वैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनर से मलाई बर्फी एवं पेडा का सैंपल लिया गया साथ ही वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहनगर मे खाद्य सामग्री का उचित रखरखाव एवं स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया।

जांच मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुशील सेन सम्मिलित रहे।

Leave a Comment