Follow Us

करंट लगने से भैंस की मौत

खबर बेहट तहसील सहारनपुर से
करंट लगने से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
थाना मिर्जापुर इलाके के गांव समसपुर नौगांवा निवासी राशिद पुत्र हामिद
की भैंस की खंबे के पास लटक रहे बिजली के तार में उलझकर करंट लगने से मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों के बिजली विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है। सपा नेता ज़करिया मलिक ने बिजली विभाग से पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने और बिजली के तार को सही कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment