उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर के थाना फतेहपुर की पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसके कब्ज़े से 12.93 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों एवं इनके कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर अभियुक्त नौशाद पुत्र जमशेद निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर ज़िला सहानरनपुर को ग्राम माण्डुवाला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से 12.93 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं ये स्मैक उत्तराखण्ड से कम दामों में खरीदकर लाता हूँ और ट्रक चालकों व राह चलते व्यक्तियों को ज्यादा दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता हूँ। परंतु आज मैं थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़