
जिला ब्यूरो महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
मूर्ति विसर्जन करते समय 19 वर्षीय बालक कमलेश अहिरवार की दिनऊ तलैया में डूबने से मौत हुई थी कि मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था तो वह एक और मौत का मामला दिनऊ तलैया का मामल सामने आया तलैया में जब एक आज सुबह मछली मारने के लिए किश्ती से जा रहा था तभी तलैया में कुछ उसको दिखाई दिया तब वहां पहुंचकर देखा तो एक आदमी डूबा हुआ तैरता हुआ दिखाई दिया तत्काल तलैया से बाहर निकलकर इसकी सूचना गांव वालों की दी गांव के लोग इकट्ठे होकर थाना बमोरी कला को सूचना दी सूचना देने पर तत्काल आसपास क्षेत्र की भी पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और डेड बॉडी को नगर पंचायत जतारा के कर्मचारियों द्वारा उसको बाहर निकल गया जिसकी पहचान मथुरा ढीमर ग्राम पंचायत दिनऊ की बताई गई जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी तत्काल दिनऊ तलैया पर इकट्ठा होकर मृतक मथुरा ढीमर के परिजनों ने आरोप लगाए मृतक की पत्नी श्रीमती सरस्वती पति मथुरा रैकवार ने अपने पुत्र हरि एवं खेमचंद ने आरोप लगाए बच्चा यादव गोकुल यादव एव अन्य लोगों ने मारपीट करके के तलैया में फेंक दिया है जिसकी सूचना थाना बमोरी कला को दी थी अब देखना है कि मामला कहां तक पहुंचता है या किसी राजनीतिक के भेट चढ़ता है यह बताया जाता है वह दिनऊ गाम पंचायत महिला सरपंच का पति है।