
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ हजारीबाग
हजारीबाग रेल जोड़ो जन आंदोलन के अध्यक्ष एवं हिंदू राष्ट्र संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशि भुषण केशरी के अथक प्रयास के उपरांत हजारीबाग शहर व बरकाकाना होते हुए मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन (22358/59) को मंजूरी दे दी है । गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के बीच शुरु होने वाली यह नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे खुलेगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जो रांची-जमशेदपुर-नागपुर के रास्ते जायेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन रात 10:50 बजे खुलेगी और 38 घंटे 25 मिनट में गया पहुंचेगी ।इस ट्रेन का सड़क पर 21 स्टॉपेज होगा जिसमें कोडरमा, हज़ारीबाग़ शहर, बरकाकाना, मेश्रा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बांदेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण रेलवे स्टेशन शामिल है। यह ट्रेन गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। यह ट्रेन 22 एलएचडी कोचों से बनी है और इसका प्राथमिक रख- रखाव गया में किया जाएगा ।
मौके पर हजारीबाग रेल जोड़ो जन आंदोलन के अध्यक्ष अध्यक्ष शशि भुषण केशरी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की रेलवे का यह विशेष सौगात हजारीबाग वासियों के लिए अनुपम है। उन्होंने इस नई ट्रेन के सौगात के और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी जताया। रेल जोड़ो जन आंदोलन के अध्यक्ष एवं हिंदू राष्ट्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भुषण केशरी ने यह भी कहा की हजारीबाग वासियों की वर्षों की लंबित मांग पूरी हुई इससे मुझे बेहद खुशी है। उन्होंने कहा की अभी सिर्फ एक महानगर से ट्रेन जुड़ा है आने वाले समय में सभी महानगर से ट्रेन नहीं जुड़ तो आंदोलन फिर से किया जाएगा और हजारीबाग क्षेत्र से अन्य महानगरों के लिए भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा ।ज्ञात हो की पिछले 2 वर्षों से रेल जोड़ो जन आंदोलन के द्वारा पुरजोर तरीका से आवाज उठाते आ रहे हैं जब तक सभी महानगर से ट्रेन नहीं जुड़ेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।