अब्दुल कलाम की जयंती का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा- अंजली पटेल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। अपना दल (एस) शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कल दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:30 बजे राबर्ट्सगंज स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में भारत वर्ष के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल (एस) विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे एवं विशिष्ट अतिथिगण सत्य नारायण पटेल, दिनेश बियार एवं ज्यूत नारायण पटेल रहेंगे।
इस मौके पर अतः सभी जनपद सोनभद्र में निवासरत राष्ट्रीय /प्रांतीय/ क्षेत्रीय/ जिला /विधानसभा/ जोन/सेक्टर /बूथ के सभी कार्यवाहक और पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बन्धु उक्त कार्यक्रम सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। निवेदन अंजनी पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) सोनभद्र।