रिपोर्ट हरिपाल सिंह रिपोर्टर
मथुरा के फरह इलाके में होने वाली आरएसएस के संघ प्रचारकों की बैठक स्थल का निरीक्षण करने आज कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम शैलेंद्र कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, एसपी सिटी अरविंद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी किरण चौधरी, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र भी साथ रहे जहां पर आपको बता दें कि यहां इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल’ बैठक से पहले ही 19 तारीख को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यहा पहुंचने वाले है जिनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत में मथुरा के पास परखम ग्राम में आगामी दिनांक 25 एवं 26 अक्तूबर 2024 को होने जा रही है। यह बैठक प्रतिवर्ष इन्हीं दिनों में दीपावली के पूर्व संपन्न होती है। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक अपेक्षित रहते हैं। इस बैठक में संघ में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे