Follow Us

जंगली भालू के हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

जंगली भालू के हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

पखांजूर सिविल अस्पताल में चल रहा ईलाज

पालतू कुत्ते ने बचाई जान

 

छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर 16/10/2024

घटना प्रतापपुर ग्राम पंचायत के बेरकोट गांव की है। गांव के ग्रामीण धनसींग बोगा उम्र लगभग 23वर्ष एवं उसके बड़े पिताजी मंगियाराम बोगा उम्र लगभग 45वर्ष अपने गायों को चराने के लिए जंगल में गया हुआ था। गायों को चराने के दौरान एक जंगली मादा भालू व उसके दो बच्चों ने ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। जंगली भालू के हमले में ग्रामीण धनसींग बोगा के सिर पर गंभीर चोट आई है एवं घटनाक्रम में उसके बड़े पिताजी मंगियाराम बोगा भी घायल हुए हैं। करिश्मा तो तब हुआ जब इन ग्रामीणों के साथ चल रहे पालतू कुत्ते शेरू ने मालिक से वफादारी निभाने में खुंखार जंगली भालूओं से भिड़ गया।जिससे उन ग्रामीणों को कुछ वक्त मिल गया और वे जैसे तैसे घटनास्थल से जान बचाकर गांव पहुंचे। गांववासियों ने घायलों की गंभीर हालत को देखकर तत्काल 108 को काल किया एवं सिविल अस्पताल पखांजूर पहुंचाया।

जहां पर सही समय पर इलाज मिलने पर घायल ग्रामीण खतरे से बाहर है।

 

छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर

राकेश मित्र

ब्यूरो चीफ, कांकेर

Indian tv news

Leave a Comment