त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय थिमेटिक प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें थिमेटिक प्रतियोगिता सहित हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट की प्रतिनियोगिता हेतु विषय वस्तु इनोवेशन इन “साईंस एंड टेक्नोलॉजी” निर्धारित किया गया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गया में 21 अक्टूबर, 2024 को 10:00 बजे पूर्वाहन् से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गयी है।
इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 19 अक्टूबर के अपराहन 05:00 बजे तक आयोजन के संयोजक डॉ० प्रलयंकर कुमार सिंह, (Asst. Prof. English) मो०नं०-9934215204 एवं मो० असलम, (Asst. Prof., Civil Engg.) मो०नं०-7906532356 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गया तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, गया मो०नं०-8252347604/ जिला खेल पदाधिकारी, गया मो०नं०-6205819930 से सम्पर्क स्थापित कर फार्म जमा कर सकते हैं।