अच्छी पहल नौ तपो के आते एक बार पुनः गायों के लिए किया गया पानी की टंकी का इंतज़ाम अभय तिवारी के माध्यम से नौगांव।

नोतपा आते है एक बार फिर युवा आये आगे एवं गायों के लिए गर्मी के समय पानी पीने के लिए जगह जगह पानी की टंकी का इंतजाम किया गया जिससे कि गायों को पानी पीने में परेशानी न हो तापमान ओर नौ तपो के साथ एक बार पुनः युवक कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव अभय दामोदर तिवारी ने नगर मै गायों के लिए पानी की टंकी का इंतज़ाम किया पिछले साल भी अभय तिवारी द्वारा ऐसी पहल की गई और इस बार भी अभय तिवारी द्वारा गायों के लिए पानी पीने का इंतजाम किया गया और रोज पानी की टंकी को भरवाने को जिम्मेदारी भी युवाओं ने उठाई है प्रतिदिन गायों के लिए ताजा पानी भरा जाएगा जिससे की कोई भी मवेशियों को पानी के लिए परशानी न हो ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर