
संवाददाता विकास विश्वकर्मा शहडोल
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय शहडोल में मरीज श्रीमती सुरतुन प्रजापति निवासी ग्राम बहगढ़, जैतपुर निवासी को रात्रिकालीन में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई, जिससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि मरीज सुरतुन प्रजापति निजी अस्पताल से रिफर होकर जिला चिकित्सालय, शहडोल शाम 7 बजे पहुंची, डॉक्टर ने भर्ती कर तुरंत जॉच कराई, उनका सीरम क्रियेटिनिन 9.03 ब्लड यूरिया 213 तथा पोटेशियम 8.5 था। हालत गंभीर थी तथा रात 10 बजे डायलिसिस किया गया तथा दूसरे दिन पुनः डायलिसिस किया गया, आज वह पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज श्रीमती सुरतुन प्रजापति के श्री रामनिवास प्रजापति का कहना है कि हमें बहुत खुशी हुई है की जिला चिकित्सालय शहडोल में रात्रि के समय भी डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई और डायलिसिस होनेे के कारण ही सुरतुन का उपचार बेहतर किया गया इसके लिए मै मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को को धन्यवाद देता हू कि निजी अस्पतालों जैसे जिला चिकित्सालय शहडोल में सुविधाएं प्रदान की गई है।