लखनऊ प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के अभिभावक खुद खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म, सरकार सीधे खाते में भेजेगी की रकम।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक अब अपने बच्चों के लिए खुद यूनिफॉर्म ,स्वेटर ,जूते मोजे और स्कूल बैग खरीद सकेंगे अभी तक राज्य सरकार की ओर से हर शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यह चीजें मुफ्त दी जाती थी बेसिक शिक्षा विभाग चालू शैक्षिक सत्र में अब इन चीजों को बच्चों को सीधे वितरित किए जाने के बजाय इन सामानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे अभिभावक के खाते में भेजेगा शिक्षा विभाग की ओर से यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है इससे कमीशन खोरी जैसी शिकायतों से निजात मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ