रोडीबेलवाला क्षेत्र में ट्रक ने एक स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया

हरिद्वार। गुरुवार को रोडीबेलवाला क्षेत्र में ट्रक ने एक स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 1. 30 बजे कोतवाली क्षेत्र के रोडीबेलवाला में देहरादून की ओर जा रहे एक ट्रक सं. यूके 08 सीए 7112 ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। दुर्घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने में जुटी है।

मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र ओमपाल निवासी वाल्मीकि नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी जिला प्रशासन पहुंच गए। वहीं पुलिस ट्रक चालक का पता लगा रही है।

संवाददाता अमित कुमार

Leave a Comment