Follow Us

लोन के नाम फिर हुई ठग्गी पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई

खबर सहारनपुर से लोन के नाम फिर हुई ठग्गी पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई – आरोप है की महिला क़ो लोन दिलाने का झांसा देकर स्कूटी निकवाई और बेंच दीं – जिसका खुलासा किस्त लेने पहुंचे बैक कर्मचारियों के आने के बाद हुआ और हंगामा मच गया…
सहारनपुर : जनपद में बैंक और एजेंसी स्वामियों की मिली भगत से लोन पर गाड़ी और स्कूटी लेने का धंधा बड़े स्तर पर चल रहा है – कागज किसी के और स्कूटी कोई और ले जाता है ऐसे मामलों का खुलासा समय-समय पर होता रहा है – एक बार फिर जनपद मे एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है- जिसको लेकर पीड़िता जरीना ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है – पीड़िता जरीना का आरोप है कि हकीकत नगर निवासी गांधी नाम के युवक ने उसके कागजों के आधार पर लोन दिलाने की बात हुई थी- लेकिन उसने लोन तो नहीं दिलाया और अब उसे पता चला है उस के नाम पर एक स्कूटी निकलवाई और जिसकी आज तक कोई किस्त भी जमा नहीं की है- जिसका उसे पता तब चला जब किस्त मांगने बैंक कर्मचारी उनके घर पहुंचे – जबकि उसके परिवार में कोई बाइक या स्कूटी नहीं है और नहीं किसी को चलाने आता है – खोजबीन की गई तो पता चला कि गांधी नाम के युवक ने उसके कागजों के आधार पर स्कूटी निकलवाई है – बताते चले उक्त युवक द्वारा दूसरों की आईडी पर बाइक निकलवाने का यह पहला मामला नहीं है वह इससे पहले भी इस तरह के कार्यों को अंजाम दे चूका है- पीड़ित महिला ने आरोपी गांधी सहित मिर्जापुर के एजेंसी संचालक और एक अन्य युवक पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाते हुए एसएसपी के दरबार में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन डिविजन

Leave a Comment