
करवा चौथ पर सजी कपड़े की दुकान
कन्नौद से संवाददाता ओमप्रकाश की रिपोर्ट
कन्नौदः करवा चौथ एवं दीपावली के पहले साड़ी एवं कपड़े कि दुकाने नगर में सज कर तैयार है, खासकर करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए महिलाएं कपड़े की खरीदी बड़े जोर सौर से कर रही है, नगर सहित आसपास के 25 से अधिक गांव के लोग यहां बाजार से खरीदारी करने आते हैं, नगर में कपड़े की 10 से 15 बड़ी-बड़ी दुकाने हैं, जिनमे सोलंकी शोरूम, पूनमचंद महादेव गर्ग ,शीतल गर्ग ,लाडली शोरूम आदि बड़े-बड़े शोरूम है, जहां से ग्राहक अपनी पसंद से खरीदारी करते हैं, ग्रामीणों के अनुसार उनकी दैनिक जरूरतो का अधिकांश सामान कन्नौद में ही मिल जाता है, जिससे उन्हें काफी सुविधा रहती है,