डीएम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रैट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक :
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक गड्डामुक्त अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्डामुक्त करे, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी उरई को विशेष रूप से निर्देशित किया कि स्टेशन रोड को प्राथमिकता पर एक सप्ताह के भीतर गड्डामुक्त कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स और सड़क के किनारे अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया कर अवैध अतिक्रमणों को तुरंत खाली कराया जाए, इससे न केवल सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी, बल्कि यातायात की समस्या भी कम होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत,सभी स्कूलों, तहसील, ब्लॉक और गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकेगी। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ये ब्लैक स्पॉट्स वे स्थान हैं जहां अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की भागीदारी भी आवश्यक है। सभी को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि सुरक्षित और सुगम सड़क यातायात सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें मिलकर इस दिशा में काम करना होगा ताकि हमारे शहर के नागरिक सुरक्षित रह सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता व सहायक अभियंता के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण के आदेश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जर्जर पोलो को चिन्हित कर तत्काल बदले जाए और सड़क के किनारे पोल लगाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क पर गौवंश विचरण करते न मिलने पाए अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. डी. शर्मा
और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(अनिल कुमार ओझा
जिला संवाददाता जालौन-उरई )