थाना देहात कोतवालीथाना रामपुर मनिहारानथाना कुतुबशेर एवम थाना नकुड से बड़ी खबर

इस समय अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की जबरदस्त तरीके से कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल विवेक कुमार व कांस्टेबल गौरव त्यागी के सहयोग से रमजानपुरा बलवे में वांछित चल रहे अक्षय पुत्र करेशन निवासी ग्राम चक अब्दुल्लापुर सुल्तानपुर खुब्बनपुर को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।इस मामले में दोनों पक्षों के अनगिनत बलवाईयो को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था,अक्षय भी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से इधर उधर भाग छुपता छुपाता फिर रहा था,जिसे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने सटीक सूचना के बाद उसके गांव में छापामारी करते हुए गिरफतार कर लिया।आपको बता दें,कि इस बलवे के दौरान राह चलते एक व्यक्ति को गोली लगी थी,तभी से ही हरकत मे आई थाना देहात कोतवाली पुलिस ने एक एक को चून चूनकर वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले आजम पुत्र असलम निवासी ग्राम हलगोया को चेकिंग के दौरान चुन्हैटी अंडरपास से किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार गौर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए रेपकांड के मामले के एक शातिर वारंटी शहाबुद्दीन उर्फ कालू पुत्र जहूर निवासी मछियारो का मौहल्ला को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी इरशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम सिरसला खेड़ा अफगान को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment