Follow Us

बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति की छठ महापर्व को लेकर पहली बैठक हुई संपन्न

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट।

ओबरा / सोनभद्र। बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष मुकुल तिवारी की अध्यक्षता में छठ घाट सेक्टर नंबर 3 का निरीक्षण कर घाट का लिया जाएगा एवं सदस्यो के साथ पहली बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ ही रणनीति बनाई अध्यक्ष मुकुल तिवारी ने कहा मैं निरंतर वर्षों से इस संस्था में कार्य कर रहा था लेकिन पिछले वर्ष से मुझे अध्यक्ष का भार सौंपा गया है जिसे मैं बख़ूबी निभाने चाहता हूं संस्था द्वारा निरंतर 30 वर्षों से घाट के कार्यक्रम को देखरेख किया जा रहा है क्योंकि इधर कई वर्षों से बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के साथ एक बड़ी संस्था आदर्श नगर पंचायत हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है जिसकी देखरेख में छठ घाट का पूरा कार्यक्रम किया जाता है और आपको बताते चलें आदर्श नगर पंचायत का जो भी अध्यक्ष रहता है वही घाट के कार्यक्रम की अध्यक्षता करता है लाइट टेंट साउंड एवं मूर्ति पूजन से लेते हुए संस्था की कार्यालय पर भंडारे का आयोजन भी नगर पंचायत के द्वारा दिया जाता रहा है मुकुल तिवारी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हमारी संस्था केवल कार्यदाई संस्था है जो पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम का देख-रेख करती चली आ रही है जिसमें संचालन एवं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा देखरेख किया जाता है जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि दूसरी बैठक जल्द ही होगी जिसकी सूचना देकर सभी कार्यकर्ताओं को बता दिया जाएगा अन्य साल के अपेक्षा जो भी हमारे बीच कमियां रही हो उसे पूरा करने की कोशिश किया जाएगा इसी के साथ अध्यक्ष ने अपनी बातों को समापन किया कार्यकर्ता कह लीजिए या सती सेवक उपस्थित रहे मनोज सोनी, निखिल तिवारी, ज्वाला कुमार, दिनेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र वाल्मीकि, भरत पांडे, विजय भाई, शुभम सिंह, सलमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment