जयपुर। बेटी की आवाज फाउंडेशन द्वारा 27 अक्टूबर, रविवार को रामगढ़ मोड़ काग़ज़ी वाड़ा स्थित वैष्णवी माता मंदिर के पास एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए मंदिर के पुजारी प्रेम नाथ जोशी और एडवोकेट गजेंद्र नरूका को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है।
प्रेम नाथ जोशी और एडवोकेट गजेंद्र नरूका ने युवा पीढ़ी से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लें, ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। रक्तदान महादान शिविर का आयोजन वैष्णवी माता के मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा, और इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।