Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गया के गांधी मैदान में “मेगा लोन मेला” का आयोजन

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

मेला का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री विश्व रंजन आचार्य (व्यवसाय एवं परिचालन) ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर आचार्य ने मेला में लगे सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गया के सभी प्रमुख कार डीलर उपलब्ध रहे एवं प्रमुख बिल्डर् के भी स्टाल लगाए गये हैँ । प्रमुख डीलरों में मगध् मोटर्स (टाटा), APR महिंद्रा, Raj Kia, Budha टोयोटा, Lumbini हुंडई, Karlo Arena मारुती, Karlo Nexa, DMC Arena, Solutions Honda, आदि उपस्थित हैं। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा govt sponsored loan, PMFME, PMEGP, SUI, MUDRA LOAN, PM VISHWAKARMA, साथ ही सामाजिक सुरक्षा स्कीम का भी स्टाल लगाया है! इस मेले मे बैंक में डिपाजिट एवं इन्वेस्टमेंट क भि stall लगय गया है।सभी शाखा प्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधक तथा सहायक महाप्रबंधक मेले में उपस्थित रहे। सभी प्रकार के ऋण संबंधी सुविधाओं के लिए स्टेट बैंक के अधिकारी सदैव सभी काउंटरों पर उपस्थित रहेंगे। मेला के नोडल ऑफिसर के रूप में प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रवि रंजन कुमार एवं आरबीओ के मुख्य प्रबंधक गौतम प्रकाश सदैव उपस्थित रहेंगे। उप महा प्रबंधक के साथ सहायक महाप्रबन्धक् ऱवि चंद्र, सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार ,सहायक महाप्रबंधक, RASMEC विकासकांत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी गया वासी से निवेदन है की सब लोग इस मेले में आकर इसका लाभ उठाये ओर on the स्पॉट loan sanction ki bhi सुबिधा उपलब्ध है।

Leave a Comment