
मीना समाज के संगठन ने मनाया 45वा स्थापना दिवस, लिया संकल्प, समाज को –
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
व्यापार, उन्नत खेती, पर्यावरण से जोड़ने के लिए करेंगे अगले 6 साल तक काम
मीना समाज खेती हार समाज है। पशुपालक है। लेकिन समय के साथ खेती और पशुपालन दोनों कम हो रहे हैं। नौकरी के क्षेत्र में भी सरकारी और प्राइवेट दोनों में सैलेरी और अवसर दोनों कम है। ऐसे में हम समाज को व्यापार और उन्नत खेती से जोड़ने के लिए अगले 6 साल तक काम करेंगे। यह बात मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीना ने कही। वे मप्र मीना समाज सेवा संगठन के 45वे स्थापना दिवस के अवसर पर समाज को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि संगठन की स्थापना वर्ष 1980 में आरक्षण, संरक्षण और प्रतिनिधित्व को लेकर हुई थी। लेकिन समय के साथ इन मांगों के साथ दूसरे सेक्टर में भी काम करने की बेहद आवश्यकता है। इसीलिए अब हम समाज के युवाओं को नए क्षेत्र से जोड़ने के लिए काम करेंगे। इसमें व्यापार और उन्नत खेती सबसे ऊपर है। यदि इजाराइल में कम खेती और कम बारिश के बाद वहां का किसान भरपूर पैदावार ले सकता है तो हम क्यों नहीं। इस कार्यक्रम में भोपाल के साथ रायसेन, विदिशा, बैरसिया, सीहोर और नर्मदापुरम से भी समाज के करीब 200 पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। लगाया हेल्थ चेकअप कैंप, अब पूरे प्रदेश में बनाएंगे स्वास्थ्य प्रहरी
मप्र मीना समाज सेवा संगठन ने अपना 45वा स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भोपाल में जेके अस्पातल एवं मेडिकल कॉलेज की मदद से एक मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया। इसमें 12 डॉक्टर्स की टीम ने करीब 200 लोगों की जांच की।