आज दिनांक 28-5 -2001 को थाना लोनी पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश घायल, अवस्था में गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल ₹10000 एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद। इसके 2 साथी फरार।

आज दिनांक 28-5 -2021 को थाना लोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि जिन बदमाशों ने कल तमन्ना डेयरी लोनी के मालिक से लूटपाट की गई थी आज वही बदमाश फिर दूध विक्रेताओं से लूटपाट करने लोनी आने वाले हैं इस सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा निठौरा रोड अंडर पास रेलवे लाइन के किनारे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी द्वारा भी अपने बचाव में फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश दानिश पुत्र बख्तियार निवासी धर्मपाल अस्पताल के पास टोली मोहल्ला कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद समय करीब 4:55 बजे प्रातः गोली लगने से घायल हो गया है जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं। इसके 2 साथी सुहेल व आदिल फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कल तमन्ना डेयरी के मालिक से लूटे गए ₹10000 व थाना लोनी के डाबर तालाब से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए हैं।आवश्यक कार्रवाई की जा रही। अभियुक्त द्वारा कल थाना टीला मोड क्षेत्र में राजवहे के किनारे ट्रक चालकों से की गई लूटपाट की घटना का भी इकबाल किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त दानिश
वाइट co अतुल सोनकर।
अमरदीप कुमार ब्यूरो चीफ