करणी सेना की कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया सस्ती लोकप्रियता चाहता है राज शेखावत

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजस्थान। जयपुर से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि राज शेखावत सस्ती लोकप्रियता पहचान बनाना चाहता है इसलिए एक करोड़ ग्यारह लाख एक सो ग्यारह रुपए का ईनाम की घोषणा की है यह घोषणा झूठी है उड़ता तीर कैसे लेते है ये जानो

ये राज शेखावत जी है जब ये श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से जुड़े उस समय इनको कोई जानता तक नहीं था इन्हें समाज में और संगठन में स्वर्गीय सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी लेकर आए राज शेखावत जी को समाज में मान सम्मान दिलाया हर मंच पर खड़ा किया माला पहनवाई थोड़ी पहचान होते ही राज शेखावत जी ने अलग से संगठन बना लिया सुखदेव सिंह गोगामेडी ने केसरिया महापंचायत जयपुर में किया लेकिन राज सिंह शेखावत नहीं आया, सुखदेव सा की हत्या हुई उसके कुछ दिन बाद इन्होंने जयपुर वैशाली नगर चित्रकूट में एक सभा रखी जिसमें 100 लोग पूरे इकट्ठे नहीं हुए आज तक उसे सभा का कोई रिजल्ट नहीं निकला उस सभा में आपस में गाली गलौज निकाली गई राजपूत समाज को।

वर्तमान में बाबा सिद्दकी की हत्या हुई किसने की ये जांच का विषय है सलमान खान को धमकी मिली किसने दी ये भी जांच का विषय है अचानक एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें राज शेखावत जी एक करोड़ ग्यारह लाख एक सो ग्यारह रुपए इनाम देने की घोषणा करते है जो भी पुलिस वाला बिश्नोई का इनकाउंटर करेगा उसे ये इनाम दिया जाएगा ये घोषणा उस समय क्यों नहीं की जब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई उस समय आप का जमीर क्यों नहीं जागा अब इतने दिन बाद आप का जमीर कैसे जागा अब जब सिद्दकी की हत्या हुई सलमान को धमकी मिली इस समय ये घोषणा क्यों हुई इनके साथ आप का कनेक्शन क्या है ये कैसी मूर्खो वाली वीडियो भेजी देख कर हंसी आती है समाज के लोगों को, इसे उड़ता तीर लेना कहते है जो व्यक्ति जेल में कैद है पुलिस की सुरक्षा में बंद है उसे कोई पुलिस वाला कैसे मार सकता है कुल मिला कर ये सब सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया ड्रामा है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का पूरे राजपूत समाज को दुख है और हमेशा रहेगा सुखदेव सा राजपूत समाज के लिए संघर्ष करने के लिए युवाओं की लम्बी फौज खड़ी करके गए है राज शेखावत जी थोथी घोषणा करने से कुछ हासिल नहीं होगा अगर आप के मन में सुखदेव सा के लिए थोड़ी सी भी जगह है और मान सम्मान है हमदर्दी बची है तो ये थोथी घोषणा मत करो नहीं तो समाज आप को बैठने के लिए जगह भी नहीं देगा आप दूसरों से अपेक्षा क्यों रखते हो शीला शेखावत ने कहा की अगर हिम्मत है तो खुद कोई कदम उठाओ और समाज के लिए मिसाल कायम करो।

Leave a Comment