दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 को कालवाड़ रोड स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘भारत की कहानी बाइस्कोप की ज़ुबानी’ आयोजित किया गया। इसके माध्यम से समाज में घटित घटनाओं की जानकारी देने एवं जागरूकता फैलाने में मीडिया तथा फ़िल्मों की भूमिका को दर्शाया गया। कार्यक्रम का आरंभ वीणापाणि माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा राम स्तुति के साथ किया गया। विद्यालय की ऑर्केस्ट्रा ने स्वर लहरियों से समाँ बाँधने का कार्य किया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका Spectrum का विमोचन किया गया। शिक्षा, खेल तथा कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पद को हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तथा विशिष्ट अतिथि के पद को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ. रामेश्वर सिंह ने सुशोभित किया। इस सुअवसर पर अध्यक्ष श्री केदार मल भाला, महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहाणी, मानद् सचिव अशोक कुमार मालू , प्रबंध समिति के सदस्य तथा प्राचार्या रीटा पी. तनेजा उपस्थित रहे।
ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट