
एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लड़ाई को जारी रखते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल की नशें के सौदागरों को भेजा जेल।
हरिद्वार लक्सर थाना क्षेत्र में दिवाली की चकाचौंध के बीच युवाओं को अंधकार में धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बाइक से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए अभियुक्त रब्बानी को 200 नशीले इंजेक्शन टर्माडोल हयरोचलोराड 100 एमजी 2 एम एल के साथ दबोचा गया।
आरोपी रुड़की निवासी नशा तस्करों से व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त करता था व उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामों पर बेचता था। बीते कल भी आरोपी ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद सप्लायर्स को रु0 4000 चार हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। प्रकाश में आए तस्करों की तलाश जारी है।
कोतवाली लक्सर पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है आरोपी
रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक