अपराध की दुनिया के बादशाहों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाली उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक आलोक कुमार एवम शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नहर पुल से 10 कदम की दूरी स्थित नयागांव की और जाने वाले रास्ते से एक ऐसे बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर जोनी पुत्र यशपाल निवासी खुदाबख्शपुर को चोरी के बैटरे एवम 950 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया,जिसने अभी हाल ही में गांव रतनहेडी निवासी प्रशांत कुमार के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक प्रीति ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मार-पिटाई एवम जान से मार डालने की धमकी देने वाले दो फरार अभियुक्तो योगेश पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर एवम तुषार यादव पुत्र संदीप यादव निवासी ग्राम मांडेबास थाना गागलहेडी को जनकपुरी क्षेत्र से ही किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकरकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज फौगाट ने मय हमराही फोर्स के साथ लिंक रोड स्थित कोआपरेटिव बैंक के पास से एक ऐसे युवक काफील पुत्र शाहीद उर्फ दन्ची निवासी मौहल्ला शमादार को गिरफतार किया,जो एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था।जिस पर पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हुई।और यही नहीं थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गाड़ो वाला चौक से एक कच्ची शराब माफिया मोहर्रम पुत्र अनवर अहमद निवासी 62 फुटा रोड,जनता पैलेस गली नम्बर-12 को 10 लीटर अवेध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकड़ा गया यह शराब माफिया पहले भी जेल जा चुका है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़