नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग – 28 अक्टूबर, 2024 को हजारीबाग जिला समाहरणालय में झारखण्ड नवनिर्माण महासभा ‘जनमत’ तीसरा विकल्प के बैनर तले राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा से माण्डू विधानसभा के झारखंड आंदोलनकारी महमूद आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। आलम, जिन्होंने अपने राजनीतिक सफर में जन मुद्दों को लगातार आवाज दी है, इस बार जनता के सामने माण्डू में विकास और समाज कल्याण के प्रमुख मुद्दों के साथ उतरे हैं।
आलम ने कहा कि वे अगर माण्डू से निर्वाचित होते हैं, तो उनकी प्राथमिकता चिन्हित आंदोलनकारियों को 50-50 हजार की मासिक पेंशन दिलाना होगी। इसके अलावा, वे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो माण्डू के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से उपेक्षित हैं। माण्डू विधानसभा क्षेत्र के लिए आलम के दृष्टिकोण में युवा रोजगार, पलायन की समस्या, और अबुआ आवास के मुद्दे शामिल हैं।
महमूद आलम का सामाजिक और राजनीतिक सफर
महमूद आलम का जुड़ाव झारखंड आंदोलन के साथ गहराई से रहा है। वे स्वर्गीय श्री टेकल महतो को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं और पिछले 40 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। माण्डू में 2009 से चुनावी मैदान में संघर्ष कर रहे आलम ने कहा कि जनता के लिए मुद्दों को उठाने में वे पीछे नहीं हटे। उन्होंने विष्णुगढ़ प्रखंड और माण्डू प्रखण्ड को अनुमंडल का दर्जा दिलाने, क्षेत्र में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए आवाज उठाई और उन्होंने ने कहा की मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए छोटे-बड़े उद्योग माण्डू विधानसभा में स्थापित करने पर रोजगार की समस्या भी खत्म हो सकती है और राज्य सरकार से भी कदम उठाने की मांग की है।