Follow Us

दीपावली के पहले धनतेरस पर आई. एच. एस. डी. पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

कटनी। दिनांक 29 अक्टूबर को आईएचएसडीपी आवास योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में दीपावली के इस ख़ास अवसर पर 20 हितग्राहियों को ख़ुशियों की चाबी देते हुए इन्द्रानगर, प्रेमनगर, अमकुही एवं अमीरगंज क्षेत्र में भवन आवंटन किए गये है। इस अवसर पर महापौर सूरी ने शासन की इस योजना का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों के सपने पूरे होने पर ख़ुशियों की इस ख़ास धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुंतला सोनी, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्र सहा यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment