वाशिम शाहर में दिवाली में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं. दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक सब तैयार हैं. बाजार में भी पटाखों की दुकानें सज गई हैं. वाशिम शाहर में पटाखे कब और कितने बजे तक चलाए जाएंगे यह तो अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन पटाखे बेचने में दुकानदारों को क्या सावधानी रखनी है इसको लेकर गाइडलाइन जरुर जारी कर दी गई है. गृह विभाग की ओर से पूर्व में जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार इस बार भी पटाखे चलाने का समय रात को आठ से दस बजे तक ही रहेगा वह भी केवल ग्रीन आतिशबाजी. महाराष्ट्र सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में पटाखे चलाने के लिए आदेश जारी किए हैं। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश के अनुसार एनसीआर वाले क्षेत्रों में केवल ग्रीन आतिशबाजी ही की जा सकेगी। इसके साथ दीपावली के दिन रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक लोग पटाखे चला सकते हैं। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश के अनुसार विवाह समारोह में भी केवल ग्रीन आतिशबाजी का ही इस्तेमाल किया जाए। किसी भी हालत में प्रतिबंधित पटाखों को बाजार में नहीं बेचा जाए। व्यापारियों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पटाखों की नई-नई वैरायटियां बाजार में आई हैं। जिसमें व्हीसील और सायरन पटाखें भी शामिल हैं, जो बच्चों को खूब पसंद आएंगे। वहीं किसी प्रकार का हादसा न हो इस बात का खासा ख्याल रखा गया है।