जानकी प्रसाद यादव का चलाया जन संपर्क अभियान, लोग करेंगे समर्थन

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

हजारीबाग: बरकट्ठा विधान सभा के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने मंगलवार को क्षेत्र को लोटवा, नावाडीह, तिलरा, डुमरौन, ईचाक मोड़, बरीयठ, बोंगा, गोबरवंदा हदारी, चंदवारा, भुसाई, साडम, इचाक बजार, छावनी, कारीमाटी, गुंजा, पारसी, कुरहा असीया एवं अलौंजा आदि गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने घूम घूम कर मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट मांगा। कहा कि बरकट्ठा विधान सभा का सर्वांगीण विकास करने का अवसर हमें दें। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। यादव ने कहा कि हमारा काम बोलता है । हम नहीं बोलते । मैं जब विधायक था तो बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों रोड़ पी-डब्लू-डी से बनवाया । जिसमें इचाक प्रखंड के ईचाक मोड़ से लेकर बहिमर तक, ईचाक मोड़ से लेकर बरकट्ठा तक एवं करियातपुर से लेकर झुमरा तक। इस दौरान जन संपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत मेहता, सतेंद्र मेहता, मनोहर राम, सिकंदर दास, राजेश मेहता, दिगंबर मेहता, दयानंद मेहता, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र मेहता, मंटू दास, सुरेंद्र मेहता, सावधान राम, रामप्रवेश सिंह, प्रयाग मेहता, रामदेव मेहता, सुनील मेहता, राम जय मेहता, तुलसी मेहता, लोकनाथ महतो, रामपाल प्रसाद मेहता समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Comment