नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
हजारीबाग:2 नवंबर 2024 को पुराना धरना स्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हजारीबाग मैं बढ़ते अपराध को जिला प्रशासन कठोर से कठोर कदम उठाकर अपराध को नियंत्रित करें। क्योंकि आए दिन कहीं दिनदहाड़े हत्या तो कहीं महिलाओं को गले से कीमती चैन का चीन-तई का अपराध बढ़ता जा रहा है । शाम के वक्त मां-बहने आज सुरक्षित नहीं रही है । आम जनमानस डर के माहौल में जीने को बेबस हैं । सरकार से खतियानी परिवार अपील करती है । की इस बढ़ते अपराध को जल्द से जल्द नियंत्रित करें।खतियानी परिवार आम जनता से अपील करता है । कि वोट के दिन पहले मतदान उसके बाद जलपान करें । छठ महापर्व के शुभ अवसर पर खतियानी परिवार तमाम छठ पर्व-वतियों एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देती हैं। उपस्थित सदस्य गण राम अवतार भगत, मोहम्मद हकीम, सुनीता कश्यप, महेश विश्वकर्मा, तनवीर अहमद, प्रदीप कुमार मेहता रामेश्वर प्रसाद मेहता, अमर कुमार, शंकर राम, सीता देवी, बिंदु देवी, वह अन्य
.