हजारीबाग संवाददाता।
JLKM पार्टी के हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय मेहता संघ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने की दारू प्रखंड के गांव गांव के जनता से जन सम्पर्क । मेहता ने मांगा समर्थन।
हजारीबाग: JLKM पार्टी के हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय मेहता संघ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने की दारू प्रखंड के गांव गांव के जनता से जन सम्पर्क किया। जनसंपर्क में सैकड़ों मामले सामने निकल कर आये । मेहता ने कहा एक बार में मांगा समर्थन दीजिए मैं आपके विचार धारा पर कार्य करूंगा। निम्न मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रवासी मजदूर, भ्रष्टाचार,सड़क, रोजगार कि मुद्दों के साथ साथ स्थानीय नीति,1932 खतियान, नियोजन नीति,विस्थापन नीति,आदि पर कोई बात नहीं करता जिसे मैं पूर्ण रूप से लागू कराऊंगा। झारखंड अलग हुए 24 साल हो चुका। अब तक झारखंड में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ । परिवर्तन जरूरी है। आप सब एक बार समर्थन दीजिए वही बड़वार में भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर उदय मेहता को आरती उतारते हुए माला अर्पण कर भव्य तरीके से स्वागत किया । कहा कि हम सब आपके साथ हैं इस बार कैंची छाप पर हम सब का वोट जाएगा ।इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा । व दारू प्रखंड के हजारों की संख्या में उदय मेहता को लोगों ने समर्थन कर वादा किया कि हम सब आपके साथ हैं । आप निश्चित रहे एक बदलाव हम लोगों को करना बहुत जरूरी है। सरकार बदलेगी सब कुछ बदलेगा । इस जनसंपर्क रैली में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आजाद हुसैन,अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आजाद हुसैन, केंद्रीय सचिव लीलाधन प्रजापति, जिला सचिव विनय कुमार, सहसचिव जीतू मेहता, केंद्रीय युवा मोर्चा सह सचिव शनि मेहता, दारू प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश प्रसादकुशवाहा, सचिन बलदेव कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह, ईरगा पंचायत अध्यक्ष विकास कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, पिंटू कुमार,जीतू सिंह संघ साइकिल समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे मुख्य रूप से दारू प्रखंड के पुरनाडिह , दारू खेरका, इरगा, चीरूवां, बड़वार, पिपचो, सुल्तानी, जबरा, दारु डीह, जबरा, बसोबार, भटबीघा, दारू बक्शीडीह, पांडे टोला, हरली, तिलैया, झुमरा, महेशरा, जबर आदि में जनसंपर्क किया।