
एमडीए ने अनिल चौहान के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चलाया बुलडोजर, लाकडी फाजलपुर बाईपास रोड पर बिना अनुमति हो रहा था निर्माण।
ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत,
इंडियन टीवी न्यूज़,
मुरादाबाद।नगर में लाकड़ी बाईपास पर बने एक अवैध कॉम्प्लेक्स पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया है सप्ताह भर पहले वी सी शैलेश कुमार की नजर इस अवैध कॉम्प्लेक्स पर पड़ी थी वी सी ने जब कंपलेक्स मालिक से सवाल जवाब किया तो कॉम्प्लेक्स मालिक ने इलाके के जे ई और ए ई पर संगीन आरोप लगाये थे इसके बाद वी सी ने प्राधिकरण की सचिव को मामले में जांच करने के आदेश दिए थे पिछले सप्ताह एमडीए वी सी प्राधिकरण की योजनाओं के निरीक्षण पर निकले थे इस दौरान उनकी नजर लाकड़ी बाईपास पर चौहानों वाली मिलक में बन रहे एक बड़े निर्माण पर पड़ी थी, वी सी ने गाड़ी रुकवा कर जब निर्माण करने वाले से मानचित्र के बारे में पूछा तो पता चला कि निर्माण अवैध है उसका कोई मानचित्र पास नहीं है बल्कि पेपर्स में इस अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है और इसकी ध्वस्तीकरण के आदेश भी हो चुके हैं बावजूद इसके सील तोड़कर लगातार अवैध निर्माण चल रहा था, वी सी ने परिसर मलिक को टाइट किया तो उसने प्राधिकरण के जे ई और ए ई का नाम लेकर कहा कि उन्हीं की सरपरस्ती में निर्माण हो रहा है इसके बाद भी वी सी ने दोनों को मौके पर तलब करके जमकर हड़काया था l, वी सी ने जे ई और ए ई पर लगे आरोपों की जांच करने के आदेश सचिव अंजूलता को दिए थे इस मामले में अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध परिसर को बुलडोजर से ढहा दिया है इस बीच कंपलेक्स मालिक अनिल चौहान ने आरोप लगाया कि उसने जे ई सागर गुप्ता और ए ई गिरीश पांडे को लाखों रुपए की घूस देकर निर्माण किया है इस तरह के आरोप प्राधिकरण के इंजीनियरों पर पहले भी लगते रहे हैं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता का कहना है कि अनिल चौहान ने अवैध रूप से निर्माण किया था उसे कई बार नोटिस भी दिया गया था 22 मार्च 2024 को इस अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के आदेश कर दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी वह अवैध निर्माण को गिराने की बजाय अवैध निर्माण किये जा रहा था इसलिए प्राधिकरण की टीम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट