जिला देवरिया रिपोर्टर घनश्याम मणि दिनांक 05.11.2024 जनपद देवरिया ।
दिनांक 04.11.2024 की रात्रि में थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बखरा निवासी शुभम राव पुत्र दयाशंकर राव (उम्र 22 वर्ष) एवं आर्यन राव पुत्र रामप्रताप राव (उम्र 23 वर्ष) जो आपस में पड़ोसी हैं के मध्य़ कहासुनी के दौरान आर्यन राव द्वारा शुभम राव को चाकू मार दिया गया । जिससे शुभम राव की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में मृतक के पिता श्री दयाशंकर राव की तहरीर पर थाना गौरीबाजार में अभियुक्तगण आर्यन राव पुत्र राप्रताप राव, अंश राव पुत्र रामप्रताप राव व रम्भा देवी पत्नी रामप्रताप राव निवासीगण बखरा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।