
आवश्यक सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है,कि इस बच्चे का नाम अर्सलान पुत्र आबिद निवासी दानिश कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उम्र लगभग 14 वर्ष,यह बच्चा दिनांक 7= 11=2024 को समय करीब 2:15 बजे दिन अपने घर से उमर मस्जिद /मदरसा हुसैन बस्ती थाना मंडी जनपद सहारनपुर में पढ़ने के लिए गया था,जो फुल बाजू की हल्के हरे रंग की टी शर्ट,हल्का नीला लोअर,पैरों में काले रंग के जूते पहने हैं तथा हल्के नीले रंग का स्कूल बैग लेकर निकला था,जो अभी तक घर वापस नहीं आया है,जिस किसी भी सज्जन को यह बच्चा मिले,तो प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात के के नीचे दिए गए सीयूजी नंबर पर सूचना देने का कष्ट करे।
प्रभारी निरीक्षक
थाना देहात कोतवाली सहारनपुर
9454 40 4186
96395 3946 6
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़