संवाददाता अहसान खान
जयपुर: आमेर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
कार्रवाई का विवरण:
जयपुर-उत्तर की पुलिस उपायुक्त श्रीमती राशि डोगरा के अनुसार, आमेर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़, राजपुरोहित सहायक पुलिस आयुक्त उत्तर आमेर भोपाल सिंह भाटी जयपुर उत्तर के सुपरविजन में आमेर थाना अधिकारी श्रीमती अन्तिम शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व
में टीम गठित कर महेश कुमार एचसी.1879 अमर सिंह एचसी कानि .1658 गिरधारी लाल मीणा कानि.9759 मोहनलाल कानी .10150 धोलाराम कानि.12267 रमेश चंद .12313 जितेंद्र सिंह कानि. 9904 टीम गठित कर मुलजिमों की गिरफ्तारी की गई.1 राहुल सैनी उर्फ़ राजा पुत्र कानाराम जाती माली .2 गिरधारी मीणा पुत्र रतन लाल मीणा .3 राहुल महावर पुत्र कैलाश महावर .4 नाबालिक को निरूध किया गया इनका एक साथी दीपांशु सैनी पुत्र रामबाबू सैनी की तलाश जारी है चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस थाना आमेर ने 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई आमेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली।