आज पखांजूर परलकोट क्षेत्र के pv67 सत्यनगर मे आनंद सरकार पिता कालीपद सरकार के खेत मे अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत के फसल मे आग लगा दिया गया जिससे पूरा फसल जलकर राख हो गया बिते दो दिनो से आनंद सरकार द्वारा अपने दो एकड खेत मे फसल काटकर एक स्थान मे एकत्रित करके रखा गया था और फिर रात को वे अपने घर चले गए थे आज सुबह जब खेत मे फसल को लेने जा रहे थे तभी खेत के मालिक खेत देखकर अचंभित रह गए मानो पैर तले जमीन खीसक गई 2 एकड फसल जलकर राख हो गया खेत के मालिक रो रो कर गभीर हो गए और गाँव के लोग भी हैरान हो गए और उस अज्ञात व्यक्ति के खोज रहे है अब देखना है शासन प्रसाशन द्वारा क्या कारवाई होता है उस अज्ञात व्यक्ति पर ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला कांकेर (छ.ग.)